Bihar के इस जिले से गुजरेंगे 6 नेशनल हाईवे, बन रहा NH का जंक्शन

Bihar News : पूर्वी बिहार के जिलों से 6 राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरने वाले हैं। अभी तक भागलपुर में फिलहाल दो एनएच गुजरते हैं, लेकिन शीघ्र चार अन्य एनएच भी इस जिले से गुजरने वाले हैं।
 

Saral Kisan : बिहार के भागलपुर में फिलहाल दो एनएच गुजरते हैं, लेकिन शीघ्र ही चार अन्य एनएच भी इस जिले से गुजरने वाले हैं. पूर्वी बिहार से गुजरने वाले तमाम एनएच की सड़कें भागलपुर में आकर जुड़ रही हैं. ऐसे में इससे भागलपुर से देश के किसी भी कोने में सड़क मार्ग से आना-जाना बेहद ही आसान हो जाएगा.

आइए डालते हैं एक नजर, इन परियोजनाओं की तरफ

1- भागलपुर को झारंखड व बंगाल से जोडने वाले 63 किलोमीटर भागलपुर-ढ़ाकामोड़-भलजोर (हंसडीहा) एनएच-133ई के चौड़ीकरण के निर्माण की योजना बनाई गई है. 652 करोड़ की लागत से निर्माणधीन 10 मीटर चौड़ीकरण रोड के लिए 35 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहीत हो चुकी है.

2- असम तक जाने वाली एनएच-31 खगड़िया के महेशखूंट से सहरसा की तरफ कट गया है. यह एनएच-107 कहलाता है. लेकिन, फुलौत पुल बनने के बाद यह मधेपुरा में 106 से जुड़कर सीधे भागलपुर में कनेक्ट हो जाएगा.

3- ग्रीडफील्ड कॉरिडोर योजना के तहत मुंगेर से मिर्जाचौकी तक गुजरने वाली सड़क का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. निर्माणाधीन फोरलेन को एनएच 333ए का दर्जा दिया गया है. यह सड़क मोकामा-बेगूसराय एनएच 31 से कटकर मुंगेर पुल के रास्ते भागलपुर होकर झारखंड व बंगाल की तरफ जाएगी. मुंगेर पुल से मिर्जाचौकी तक फोरलेन एनएच 333 ए के नाम से जाना जाएगा.

4- विक्रमशिला सेतु के समानांतर निर्माणाधीन फोरलेन पुल नवगछिया के एनएच-31 और भागलपुर के एनएच 80 से जुड़ने वाला है. इसे एनएच 131 बी का नाम दिया गया है.

5- फुलौत में कोसी नदी पर भी पुल बनने का काम जल्द शुरू होने वाला है. इसके एप्रोच रोड से एनएच-31 के बिहपुर से एक सड़क पुल के रास्ते वीरपुर (सुपौल) तक जाएगी. इस मार्ग को एनएच बनाएगा. इसे एनएच 106 के नाम से जाना जाएगा.

6- बिहार में बनने वाला यह एक्सप्रेस-वे बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे के नाम से जाना जाएगा, जो बक्सर से भागलपुर तक बनेगा. इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को भागलपुर से जोड़ा जाएगा, जिसकी कुल लंबाई 350 किलोमीटर होगी.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस हाईवे के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू, 2 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत हुए