उत्तर प्रदेश के इस इलाके में बनेगी 5 इंडस्ट्रीयल सिटी, सरकार हज़ारों करोड़ करेगी इन्वेस्ट

UP News : उत्तर प्रदेश की तरक्की के लिए सरकार ने इस जगह को चिन्हित किया है , सरकार इस इलाके में 5 industrial city बनाने का प्लान बना रही है, और इसके लिए सरकार हज़ारों करोड़ रूपए इन्वेस्ट करेगी.
 

Saral Kisan : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे पांच इंडस्ट्रियल सिटी बनेगे। इनमें एकीकृत मैन्यूफैक्चरिंग कलस्टर, वेयरहाउस व कलस्टर व अन्य व्यवसायिक परियोजनाएं विकसित होंगी। एक्सप्रेस के किनारे विकसित होने वाले यह सिटी फिरोजाबाद, आगरा, इटावा, कन्नौज व कानपुर में हैं। इनके लिए इन जिलों में आने वाली फतेहाबाद, शिकोहाबाद, सैफई, तिर्वा व बिल्हौर तहसील को चिन्हित किया है। इनमें आने वाले 13 गांव अधिसूचित कर दिए गए हैं।

इस संबंध औद्योगिक विकास विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आगरा - लखनऊ एक्सप्रेसवे के आगरा जिले की फतेहाबाद तहसील के अई, भलखोरा, जलालपुर गांव चिन्हित किए गए हैं। फिरोजबाद के शिकोहाबाद तहसील के धनपुरा, करनपुर, सुजावलपुर, फतेहपुर करखा, इटावा जिले के सैफई तहसील में हरदोई, शिवपुरी टिमरूआ गांव, कन्नौज के तिर्वा के अलीपुर अहाना ठठिया, कानपुर नगर के बिल्हौर के अरौल, बहरामपुर गांव भी अधिसूचित किए गए हैं। इन एक्सप्रेसवे के किनारे इन चिन्हित गांवों की जमीन अधिग्रहण का काम अगले महीने शुरू होगा। इससे पहले यूपीडा ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे व गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे इंडस्टियल सिटी बनाने के लिए गांव अधिसूचित किए थे।

वहां अब यूपीडा ने जमीन अधिग्रहण के लिए संबंधित जिलों के डीएम को निर्देशित किया है और उन्होंने इसके लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन सभी जिलों में 100 से 500 हेक्टेयर तक जमीन ली जाएगी। कोशिश होगी कि यह सारी जमीन एक स्थान पर ही हो। इससे निवेशकों को बड़ी परियोजनाएं विकसित करने में सहूलियत होगी।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 11 गांव चिन्हित होंगे

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे में इंडस्ट्रियल शहर बनेंगे। इसके लिए गोरखपुर की खजनी तहसील के बहादुर बुजुर्ग, बहादुर खुर्द, हरनही, गाजर जगदीश, डडवा, सोनारी शंकर, बहुरीपार बुजुर्ग,  अम्बेडकर नगर के जलालपुर के नूरपुर कला,  अजमलपुर, गौरी बडाह गांव भी अधिसूचित कर दिए गए हैं।   

एकीकृत मैन्यूफैक्चरिंग एंड लाजिस्टिक क्लस्टर के लिए चिन्हित जमीन

जिले         जमीन हेक्टेयर में
फिरोजाबाद- 102.24
आगरा       -120  
इटावा- 110
कन्नौज- 100
कानपुर- 100
अम्बेडर नगर- 145.36
गोरखपुर-    100

ये पढ़ें : UP News: उत्तर प्रदेश में मुश्किल हुआ हथियारों का लाइसेंस लेना, आवेदक जाने नियम