गुरुग्राम में बिछाई जाएगी 36 किमी. की नई मेट्रो लाइन, बनेंगे 28 स्टेशन, इन इलाकों को मिला तोहफा

Haryana Mass Rapid Transport Corporation : हरियाणा में नई मेट्रो लाइन को लेकर HMRTC की बोर्ड की हुई बैठक में बड़ी अपडेट सामने आई है। हरियाणा में एक और मेट्रो लाइन बिछाने का प्रयास अब और तेज हो गया है. शहर वासियों के लिए यह मेट्रो लाइन किसी वरदान से कम साबित नहीं होगी. 

 

Gurugram Metro Line : हरियाणा के गुरुग्राम को एक मेट्रो लाइन की सौगात मिली है. यह मेट्रो लाइन शहरवासियों के लिए वरदान साबित होने वाली है. बता दे हरियाणा मास ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने अपनी बोर्ड बैठक में इस नई रेल लाइन के बारे में जानकारी दी है. हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 56 से पंचगांव तक 36 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी. 

जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा 

इस रेलवे लाइन की डीपीआर इसी महीने तैयार होने की संभावना जताई गई है। इससे मेट्रो लाइन की लंबाई 36 किलोमीटर होगी और इस पर 28 स्टेशन बनाए जाएंगे. इसके अलावा इस मेट्रो लाइन को रैपिड मेट्रो से कनेक्ट करने का प्रस्ताव भी है। इस नई मेट्रो लाइन के बन जाने के बाद शहर को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। शहर के लोगों का आवागमन और ज्यादा आसान होने वाला है. शहर की बहुत बड़ी आबादी को आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में यह मेट्रो लाइन अहम भूमिका निभाने वाली है. 

28 एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण किया जाएगा

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम की सेक्टर 56 से लेकर पचगांव तक प्रस्तावित नई मेट्रो लाइन की लंबाई 36 किलोमीटर होगी और इस पर 28 एलिवेटेड स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. बता दे रूट और ट्रांसपोर्ट सिस्टम प्लान राइट्स लिमिटेड तैयार करके अंतिम रूप दे दिया है. इस प्रस्तावित मेट्रो लिंक एक्सटेंशन के लिए डीपीआर को 31 अगस्त तक पूरा करने का निर्धारित लक्ष्य रखा गया है। इस मेट्रो लिंक एक्सटेंशन के लिए यात्रियों की संख्या, भविष्य में जनसंख्या का घनत्व, यातायात का पैटर्न के अलावा आवासीय इलाकों और अन्य कई प्रकार के करकों पर अध्ययन अभी किया जा रहा है. 

गुरुग्राम फरीदाबाद के बीचो-बीच चलेगी मेट्रो लाइन

गुरुग्राम के सेक्टर 56 से लेकर पचगांव मेट्रो लिंक के अलावा हरियाणा मास ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ने हरियाणा के दो शहरों के बीच एक और मेट्रो लाइन बनाने की योजना पर विचार विमर्श कर रहा है. बता दे गुड़गांव से फरीदाबाद तक HMRTC एक और मेट्रो लाइन बनाने की योजना बना रहा है. दोनों शहरों के बिच मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए अध्ययन समीक्षा का दौर चल रहा है. इसके अलावा भी आपको जानकारी के लिए बता दें कि नई दिल्ली से एम्स  और हरियाणा के झज्जर सहित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान बाढसा मेट्रो कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए कॉर्पोरेशन ने  राइट शिव असेसमेंट करने का बड़ा फैसला लिया है. इस काम की जिम्मेदारी भी राइट्स लिमिटेड को सौंप गई है. इस रूट को लेकर अंतिम राइटशिप मूल्यांकन रिपोर्ट 30 सितंबर तक आने की संभावना जताई गई है।

बल्लभगढ़ से पलवल तक मेट्रो लाइन का विस्तार तेजी से हो रहा है, हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन टीवीएन प्रसाद ने बोर्ड की बैठक में यह जानकारी दे हैं। तकनीकी-व्यवहार्यता अध्ययन के बाद राइट्स लिमिटेड ने अपनी प्रस्तावित रिपोर्ट प्रस्तुत की है। सितंबर तक अंतिम रिपोर्ट और व्यवहार्यता अध्ययन मिलने की उम्मीद है।