राजस्थान के इन 2 जिलों के बीच बिछाई जाएगी 147 किलोमीटर की नई रेलवे लाइन

अब वर्तमान समय में रेलवे द्वारा 31 मार्च 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर 2023 को आरबी और एफएलएस स्वीकृत की गई है. साथ ही एलएलएस अनुमान स्वीकृत कर एजेंसी नामांकित की गई है. सर्वे की तैयारी प्रक्रिया के अधीन है. 
 
Rajasthan Railway Line: राजस्थान के लोग लंबे समय से इस नई रेलवे लाइन का इंतजार कर रहे थे. इन दोनों शहरों के बीच रेलवे लाइन बन जाने से पर्यटन और व्यापार दोनों को पंख लगेंगे. अब रेलवे की तरफ से फलोदी और नागौर के बीच नई रेलवे लाइन के लिए सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है. नई बिछने वाली इस रेलवे लाइन की लंबाई 147 किलोमीटर होगी.

मिली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर पश्चिम रेलवे के निर्माण विभाग ने 2011-2012 और 2018-19 में सर्वे करवाकर रेलवे बोर्ड को रिपोर्ट दे दी थी. इन दोनों शहरों के बीच नई रेलवे लाइन के लिए सौंपी गई सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च 2012 को 148 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का बजट 436.122 करोड रुपए बताया गया था. इसके अलावा दूसरी सर्वे रिपोर्ट 8 जनवरी 2019 को सबमिट की गई. जिसमें 147.80 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन का बजट 744.240 करोड रुपए बताया गया.

सर्वे की तैयारी प्रक्रिया के अधीन

अब वर्तमान समय में रेलवे द्वारा 31 मार्च 2024 की रिपोर्ट के मुताबिक, 5 दिसंबर 2023 को आरबी और एफएलएस स्वीकृत की गई है. साथ ही एलएलएस अनुमान स्वीकृत कर एजेंसी नामांकित की गई है. सर्वे की तैयारी प्रक्रिया के अधीन है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ (CPRO) कैप्टन शशि किरण ने कहा कि इस नई रेलवे लाइन प्रोजेक्ट के सर्वे की प्रक्रिया चल रही है. उसकी रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जाएगी और फिर आगे की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण

राजस्थान में इन दो जिलों के बीच रेलवे लाइन बीच जाना सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने के बाद रेलवे लाइन के जरिए फलोदी से नागौर बीच सस्ती यात्रा का ऑप्शन बन जाएगा. अब सर्वे कार्य शुरू हो जाने के बाद लोगों में आशा की किरण जगी है.