Delhi में यहां बनेगें 10 नए पुल, एलिवेटेड रोड और अंडरपास, ट्रैफिक जाम की हो जाएगी छुट्टी

Traffic Jam in Delhi : दिल्ली देश की राजधानी होने के कारण यहां ट्रैफिक का बोझ बहुत अधिक होता है. इसी को देखते हुए दिल्ली में एक्सप्रेसवे, अंडरपास और फ्लाईओवर और का निर्माण करवाया गया है।  राजधानी दिल्ली में 10 बड़े प्रोजेक्ट पर करीब 4000 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे. 

 

Delhi News: दिल्ली की सड़कों पर अक्सर लंबे-लंबे जाम से यातायात प्रभावित होने के साथ-साथ लोगों को अपना कीमती समय यही गुजरना पड़ता है. राजधानी दिल्ली में बढ़ते ट्रैफिक के बॉस के चलते सरकार का फ्लाईओवर, अंडरपास और एक्सप्रेसवे बनाने की प्लानिंग पर काम कर रही है. दिल्ली को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अब लोक निर्माण विभाग 10 नई परियोजनाओं को नए सिरे से इन पर काम कर रहा है. 

दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग से इस प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए रिपोर्ट मांगी गई है। बता देगी इन 10 बड़े प्रोजेक्ट की खास बात तो यह है कि इसमें फ्लाईओवर, एलीवेटर रोड और अंडरपास शामिल है. 

दिल्ली की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार अब 400 करोड़ की लागत से 10 परियोजनाओं पर काम कर रही है. राजधानी दिल्ली की 117 जगह को ध्यान में रखकर इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग की गई है। इन 117 जगहों पर जाम सबसे ज्यादा लगता है. 

जान की समस्या से छुटकारा

दिल्ली की जनता को जान की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल बीके सक्सेना ने   अलग-अलग विभागों को आपस में तालमेल बनाए रखकर काम करने के लिए कहा गया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से एलिवेटेड रोड फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने के कई प्रस्ताव पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट को मिले हैं. पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली कि सुनंदा जगह पर निर्माण करने से पहले उनकी आवश्यकता का आकलन भी किया जाएगा. इसलिए दिल्ली में दिल्ली पुलिस और परिवहन विभाग से ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां मांगी गई है. 

इन क्षेत्रों में एलिवेटेड रोड की मांग 

1. हनुमान मंदिर से लेकर सिग्नेचर ब्रिज तक रिंग रोड 
2. शिवाजी मार्ग पर जखीरा करो सिंह से लेकर करमपुरा तक रिंग रोड 
3. बवाना गांव से DSIIDC से औचंदी, कंझवाला होते हुए नरेला रोड तक
4. मुरबा चौक से लेकर पीरागढ़ी और ज्वालाहेड़ी मार्केट से लेकर ज्वालापुरी रेड लाइट तक

यहां बनेंगे फ्लाईओवर और अंडरपास

चौधरी ब्रह्मप्रकाश चौक पूसा रोड से केएस कृष्णन मार्ग, देव प्रकाश शास्त्री मार्ग तक

एनएसजी इंटरसेक्शन, एयरपोर्ट तक फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव है. इसके अलावा, पंचशील फ्लाईओवर के नीचे, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के नीचे अंडरपास बनाने की योजना है. अधिकारियों के अनुसार इन 10 बड़े इंफ्रा प्रोजेक्ट्स से दिल्ली में यातायात और ज्यादा आसान हो जाएगा. इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा, साथ ही प्रदूषण के स्तर में भी कमी भी आएगी.