मात्र 20 हजार में मिल रही 10 साल की वारंटी वाली 1 टन स्प्लिट AC, जल्द उठाएं ऑफर का फायदा
Amazon Best AC offer: भीषण गर्मी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद करवा दिया है। भारत में इन दोनों तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है।
AC News : भीषण गर्मी ने लोगों का घरों से बाहर निकलना बंद करवा दिया है। भारत में इन दोनों तापमान 50 डिग्री के पास पहुंच चुका है। इस तापमान में कूलर ने काम करना बंद कर दिया है और AC ही एकमात्र सहारा बचा है।
परंतु जब भी हमें ऐसी लेने का प्लान बनाते हैं तो 50 से ₹70000 का खर्चा सामने आ जाता है। परंतु आज हम थॉमसन कंपनी द्वारा दिए जा रहे हैं ऑफर के बारे में बता रहे हैं। जहां आपको 1 टन और 2 स्टार स्प्लिट एसी ₹20000 में मिल जाएगी।
कीमत और फायदा
Thomson 2023 Model 2 star split AC थॉमसन कंपनी की 2023 मॉडल 1 टन 2 स्टार स्प्लिट एसी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन पर आपको 26490 रुपए में मिल रही है। हालांकि इस एक का एमआरपी 36998 रुपए है जिस पर आपको 28 फ़ीसदी छूट दी जा रही है। इसके साथ-साथ ऐसी खरीद करने पर आपको 5400 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
अगर आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो एचडीएफसी की तरफ से आपको 1250 रुपए की छूट दी जा रही है। अगर आप सभी ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो एक का इफेक्टिव प्राइस 20000 से नीचे पहुंच जाएगा। इसे आप 932 रुपए के EMI ऑप्शन पर भी ले सकते हैं।
मिलेगी 10 साल की वारंटी
अगर आप थॉमसन कंपनी का यह AC खरीद कर लाते हैं। तो आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी के साथ 10 साल की कंप्रेसर वारंटी मिलती है। दो स्टार के साथ आने वाली यह एसी कॉपर कॉइल के साथ मिलते हैं। इस ऐसे में आपको ऑटो स्टार्ट स्लीप मॉड जैसे फीचर भी दिए जाते हैं।