कार ड्राइव करने के दौरान झगडों के नुकसान से बचाता है ये डिवाइस, फायदा सुनकर अभी ले आएंगे
Car Dashcam : हाईवे, सड़क या एक्सप्रेसवे कहीं भी गाड़ी चलाते समय कई बार आपकी बिना गलती के बाद भी एक्सीडेंट हो जाता है. जिसमें आप खुद की बेगुनाह ही साबित करने में असफल रह सकते हैं यदि आपके पास सबूत नहीं होंगे तो, बिना सबूत जैसे हालात में कई बार लोग फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं. जिससे आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई का सामना करवा कर या तो आपसे पैसे ऐंठ सकते हैं या आपका कानूनी पचडों में समय और पैसा दोनों खराब करवा सकते हैं. परंतु आप ऐसे मामलों में खुद बच सकते हैं. इसके लिए बहुत ही आसान सा तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं,
कई बार आपने कुछ ऐसे बाइक राइडर देखे होंगे जो हेलमेट के ऊपर कैमरा लगाए रखते हैं. सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी रील भी सामने आती है कि कई बार उन राइडर की गलतियां नहीं होती तब भी हादसा होने पर दूसरा व्यक्ति उन्हें दोषी ठहराने लगता है. परंतु जब वह बाइक राइडर हेलमेट पर लगे कैमरे की क्लिप दिखता है तो अगला चुप हो जाता है. जब गलती उसे दूसरे इंसान की हो. ठीक इसी प्रकार आपको कार में डैशबोर्ड कैमरा या डैशकैम लगा कर रखना चाहिए. जो हादसों के दौरान सबूत जुटाने में बेहद ही कारगर साबित हो सकता है. दुनिया भर में कार डैशकैम हुए रोड एक्सीडेंट केस खास सबूत दे चुके हैं.
सड़क हादसों में कई बार गलती किसी और की होती है लेकिन कार्रवाई किसी दूसरे पर हो जाती है. इसका कारण सबूत का ना होना होता है. इस दौरान अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. अगर आपके पास उसे हादसे के वीडियो होंगे तो आप खुद को बेगुनाह साबित करके बच सकते हैं. कई एडवांस डैशकैम एक्सीडेंट के दौरान कर की स्पीड का भी पता लगा लेते हैं.
मिलेंगे कई फायदे
- पिछले कुछ सालों में फ्रॉड डैमेज क्लेम के मामले काफी सामने आ रहे हैं. सड़क पर एक्सीडेंट के दौरान कुछ लोग गलत तरीके से आपसे डैमेज क्लेम या इंश्योरेंस क्लेम की मांग करते हैं तो इस कमरे की रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर काम आती है.
- डैशकैम कहीं भी गाड़ी खड़ी होने के दौरान अगर चोरी होती है तो उसको वह रिकॉर्ड कर सकता है. से पुलिस को अपराधियों तक पहुंचने में आसानी होती है.
- अगर आपकी कार में डैशकैम लगा हुआ है. आप घूमने के दौरान किसी भी रोड ट्रिप को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको अलग से कैमरा खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती. फ्रंट में लगे होने के कारण आपको कंप्लीट वीडियो और क्वालिटी भी अच्छी देखने को मिलेगी.