ट्रैवल के लिए ये सस्ती फैमिली कार, लगेज के साथ भी कर सकेंगे आरामदायक सफर

हम जिस एमपीवी की बात कर रही है. वह भारत में सबसे पुरानी और सबसे पॉपुलर 7 सीटर कर है. जो आपको किफायती रेंज में मिल जाती है.
 
Family Cars in Budget Range : अगर आप ऐसी कार की तलाश कर रहे हैं जिसमें कहीं भी पूरी फैमिली के साथ ट्रेवल कर सके. आपके लिए 7 सीटर गाड़ी बेहतर ऑप्शन है. आपको एक ऐसी 7 सीटर एमपीवी के बारे में जानकारी देंगे. जो कहीं भी फैमिली के साथ ट्रैवल करने के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है. भारतीयों में इस गाड़ी को खूब पसंद किया जाता है. हम आपको इसकी खूबियों और फीचर्स के बारे में बताएंगे. 

हम जिस एमपीवी की बात कर रही है. वह भारत में सबसे पुरानी और सबसे पॉपुलर 7 सीटर कर है. जो आपको किफायती रेंज में मिल जाती है. फैमिली ट्रैवल के दौरान 7 सीटर गाड़ी परफेक्ट मानी जाती है. जिसमें आरामदायक तरीके से यात्रा की जा सकती है.

गाड़ी में इंजन और उसकी पावर

जिस गाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह है मारुति सुजुकी अर्टिगा! जिसमें आपको 1.5 लीटर गैसोलीन इंजन का ऑप्शन भी मिल जाता है. जो 102 bhp की पावर और 137nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके इंजन को पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ जोड़ा जा सकता है. CNG इंजन के साथ पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स में 87 bhp की पावर और 121.5 nm का टॉर्क जनरेट करता है.

गाड़ी की कीमत

इस गाड़ी की कीमत है 869000 से शुरू होती है. और टॉप ट्रिम में ZXi प्लस AT की कीमत 1303000 है. यह गाड़ी आपको कई वेरिएंट में मिल जाती है. जिसमें LXi, VXi, ZXi शामिल है. सबसे खास बात यह है कि इसको सात प्रकार के कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाता है. एमपीवी गाड़ी का इस्तेमाल आमतौर पर परिवारों समूह उन लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है जो ट्रैवल के साथ-साथ सामान ढोने की भी जरूरत पड़ती है.