OLA  इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिर लगा अपर सर्किट, 6 सत्रों में इश्यू प्राइस से 92% बढ़ोतरी

Ola Electric Shares News : भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में सोमवार को फिर 10% का अपर सर्किट लगा। बीएसई पर कीमत 146.03 रुपये है। लेकिन वहां पहुंचने के बाद इनमें दिनभर के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई।
 
 

Ola Electric Shares : भाविश अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयरों में सोमवार को फिर 10% का अपर सर्किट लगा। बीएसई पर कीमत 146.03 रुपये है। लेकिन वहां पहुंचने के बाद इनमें दिनभर के लिए ट्रेडिंग रोक दी गई। इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर 9 अगस्त को ही शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। 

पिछले छह सत्रों में इसके इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले इसमें 92.14% की तेजी आई है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 64,411.35 करोड़ रुपये हो गया। महज पांच सत्रों में शानदार तेजी के बाद शुक्रवार को इस शेयर में अपर सर्किट की सीमा 20% से घटाकर 10% कर दी गई।

एक्सपर्ट बोले

शेयर में तेजी फंडामेंटल से परे है: इस तेजी पर स्वतंत्र बाजार विश्लेषक अंबरीश बालिगा कहते हैं, 'किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि ओला इलेक्ट्रिक इतने कम समय में इतना अच्छा प्रदर्शन करेगी। यह मूल्य निर्धारण फंडामेंटल से परे है। इस शेयर में 'मोमेंटम' है। ट्रेडर्स या निवेशकों को सख्त स्टॉप-लॉस के साथ इस मोमेंटम का पीछा करना चाहिए।