Ola Electric Bike: तीन बैटरी पैक साथ लॉन्च हुई ओला की नई इलेक्ट्रिक Roadster बाइक, क़ीमत 74,999 रुपए

OLA Roadster Launch : पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ ज्यादा बड़ा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में चार पहिया वाहन से लेकर दो पहिया वाहन इलेक्ट्रिक मॉडल में लॉन्च हो चुके हैं। इसी कड़ी में देश की जानी-मानी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दी है. ओला कंपनी ने पहली इलेक्ट्रिकल बाइक रोडस्टर को लॉन्च किया है. 

 

Ola Electric Bike : देश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्य इलेक्ट्रिकल वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर दिया है. ओला के इलेक्ट्रिक बाइक का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार अब कंपनी ने मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिकल बाइक आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दी है. ओला की यह इलेक्ट्रिकल बाइक तीन अलग-अलग मॉडल में लॉन्च की गई है. इसमें आपको रोडस्टर एक्स,रोडस्टर, रोडस्टर प्रो मॉडल शामिल है. इन सभी मॉडल में आपको अलग-अलग बैटरी पैक्स मिलेगा. ओला के इलेक्ट्रिकल बाइक के बेस मॉडल की कीमत मात्र 74,999 रुपया रखी गई है. 

ओला इलेक्ट्रिक बाइक मॉडल की कीमतें 

ओला इलेक्ट्रिकल के तीनों मॉडलों की कीमतें अलग-अलग हैं. चलो जाने तीनों ओला रोडस्टर सीरीज की कीमतें 

1 - ओला इलेक्ट्रिकल के रोडस्टर X वेरिएंट की बात की जाए तो यह मॉडल तीन बैट्री पैक के साथ आता है. इसमें आपको 2.5KWH, 3.5KWH और 4.5 KWH तीन बैट्री पैक मिलते हैं.

2.5kWh बैटरी पैक: ₹74,999 रुपये
3.5kWh बैटरी पैक: ₹84,999 रुपये
4.5kWh बैटरी पैक: ₹99,999 रुपये

2 - ओला इलेक्ट्रिकल के मिड वेरिएंट यानी रोडस्टर भी तीन अलग-अलग बैट्री पैक के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें आपको 3 KWH, 4.5KWH और 6KWH बैटरी पैक उपलब्ध करवाया गया है.  1,04,999 रुपये, 1,19,999 रुपये और 1,39,999

3 KWH बैटरी पैक: 1,04,999 रुपये
4.5KWH बैटरी पैक: 1,19,999 रुपये 
6KWH बैटरी पैक: 1,39,999 रुपये 

3 - ओला इलेक्ट्रिकल के रोडस्टर प्रो को कंपनी ने केवल दो बैट्री पैक के साथ ही लॉन्च किया है. इसमें आपको 8 KWH और 16 KWH बैटरी पैक उपलब्ध होंगे. 

8 KWH  - 1,99,999 रुपये 
16 KWH - 2,49,999 रुपये

लुक और डिजाइन

ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने शुरुआती दो मॉडल का लुक और डिजाइन काफी हद तक एक जैसा ही रखा है. ओला इलेक्ट्रिकल कंपनी ने अपने दोनों वेरिएंट रोडस्टर X और रोडस्टर में बैट्री कैपेसिटी और कीमतों को भी काफी हद तक एक समान ही रखा है. ओला इलेक्ट्रिकल का रोडस्टर X का टॉप मॉडल 4.5 KWH बैटरी पैक वाला एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर की माइलेज देता है. इस टॉप मॉडल की टॉप स्पीड 124 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसके अलावा दूसरा मॉडल रोस्टर का टॉप मॉडल सिंगल चार्ज करने पर 248 किलोमीटर की माइलेज देता है. रोडस्टर के 6KWH वेरिएंट मॉडल की टॉप स्पीड 126 किलोमीटर प्रति घंटा है. ओला इलेक्ट्रिकल कंपनी ने रोड स्टार X में 11 किलोवाट का इलेक्ट्रिकल मोटर दिया है जबकि रोडस्टर में 13 किलोवाट का इलेक्ट्रिकल मोटर दिया गया है.

Roadster Pro सबसे महंगा है। कम्पनी का दावा है कि 16kWh बैटरी पैक वाले उच्चतम मॉडल की बाइक एक चार्ज करने पर 579 किमी तक चल सकती है। बगत दे की 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर इस बाइक को 105Nm का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड भी 194 km/h है। जो आम तौर पर पेट्रोल बाइक से काफी बेहतर है। ये मॉडल सिर्फ 1.6 सेकंड में 0 से 60 km/h की रफ्तार पकड़ सकते हैं। 

सभी मॉडल में धांसू फीचर्स

Roadster X 

कंपनी ने Roadster X में स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको तीन राइडिंग मोड्स शामिल किए हैं। इसमें MoveOS से चलने वाले 4.3 इंच LCD डिस्प्ले भी शामिल है। ओला मैप्स नेविगेशन (टर्न-बाय-टर्न), क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल और OTA अपडेट शामिल हैं। आप ओला इलेक्ट्रिक स्मार्टफोन ऐप से इस बाइक को नियंत्रित कर सकते हैं। 

Roadster

Roadster, या दूसरा संस्करण, अधिक सुविधाओं वाला है। इसमें चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स हैं: हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको। 6.8 इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले सिस्टम इसमें शामिल है। जो प्रोक्सिमिटी अनलॉक, क्रूज कंट्रोल, पार्टी मोड, टैंपर अलर्ट, क्रूट्रिम असिस्टेंस जैसे AI-based फीचर्स भी देता है।

Roadster Pro 

Roadster Pro में कई विशेषताएं हैं, जिसमें स्टील फ्रेम पर आधारित फ्रंट में अप-साइड-डाउन (USD) फॉर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन शामिल हैं। इसमें 10 इंच TFT टचस्क्रीन है। कंपनी ने इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स (हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्म और इको) भी दिए हैं। इसके अलावा, इसमें दो समायोज्य मोड्स हैं, जिन्हें ग्राहक अपनी आवश्यकतानुसार जोड़ सकते हैं। 

कब से शुरू होगी बाइक की बुकिंग 

भविश अग्रवाल जो ओला इलेक्ट्रिकल के फाउंडर और CEO हैं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी बाइक्स की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है. आप ओला इलेक्ट्रिकल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इन बाइक्स की बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा कंपनी प्लान बना रही है कि अगले वर्ष तक जनवरी तक रोडस्टर X और रोडस्टर की डिलीवरी शुरू हो जाएगी.