अब अगर रास्ते में वाहन की बैटरी डिस्चार्ज हो, सोलर पावर के जरिए आसानी से करें चार्ज 

Car Battery Charge :आईआईटी जोधपुर ने ई-वाहनों के लिए स्मार्ट चार्जिंग एडॉप्टर विकसित किया है। जिससे रास्ते में कहीं भी वाहन रोकने पर वाहन को सोलर पावर से आसानी से चार्ज किया जा सकेगा।
 

Car Battery Charge : आईआईटी जोधपुर ने ई-वाहनों के लिए स्मार्ट चार्जिंग एडॉप्टर विकसित किया है। जिससे रास्ते में कहीं भी वाहन रोकने पर वाहन को सोलर पावर से आसानी से चार्ज किया जा सकेगा। इसकी कीमत भी एक हजार रुपये से कम रखी गई है। खास बात यह है कि सरकार ईवी के लिए येलो टॉप सोलर पैनल लगाने की योजना पर काम कर रही है। ऐसे में एडॉप्टर काफी कारगर साबित हो सकता है।

आईआईटी जोधपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर निशांत कुमार ने बताया कि चार्जिंग एडॉप्टर से सोलर पावर पर ऑपरेट करना आसान, सोलर पैनल से बिना पावर कन्वर्टर के ज्यादा बिजली निकालना मुश्किल है। इसके लिए चार्जिंग एडॉप्टर की जरूरत होगी। इसमें सोलर से बिजली निकालकर ऑपरेट करने का सिस्टम नहीं है। सबसे खास बात यह है कि इसे कंपनी द्वारा दिए गए चार्जिंग एडॉप्टर से बिना छेड़छाड़ किए आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है, इसलिए उत्पाद की एक्सचेंज वारंटी का उल्लंघन नहीं होता।

अमेरिका, कनाडा, चीन, रगर, भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देश येलो टॉप सोलर पैनल लगाने की योजना बना रहे हैं।  जिसमें सोलर पैनल और उससे जुड़े सोलर सर्किट को एक पोल पर लगाया जाना है। इसे संचालित करने की जिम्मेदारी ईवी कंपनी की होगी।

बिना वायरिंग खोले चार्जिंग

प्रो. निशांत ने बताया कि जोधपुर आईआईटी ने 1 हजार रुपए दिए हैं। 100 रुपए से भी कम का चार्जिंग एडॉप्टर बनाया है। कंपनी द्वारा दी गई वायरिंग को खोलने की जरूरत नहीं है।