मारुति की Alto K10 पर मिल रहा 98,106 रुपए का तगड़ा डिस्काउंट, इतना सस्ता मिलेगा बेस वेरिएंट

ALTO K10 की शोरूम शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए रखी गई है। अगर सीएसडी स्कीम के तहत इस कार को खरीदते हैं, तो यह आपको 3,25,583 रुपए में मिल जाएगी। इसके शुरुआती वेरिएंट पर आपको 73,417 रुपए की बचत होगी।
 

Maruti Alto K10 Price : मारुति सुजुकी के शुरुआती मॉडल ऑल्टो K10 को CSD पर खरीदने का सुनहरा मौका आया है। देश की सेवा करने वाले जवानों को CSD पर कई कारें मिल रही है। देश की सबसे सस्ती कार ALTO को अगर आप सीएसडी के तहत खरीदते हैं तो आपको 28% की बजाय 14% GST देना होगा।

ALTO K10 की शोरूम शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपए रखी गई है। अगर सीएसडी स्कीम के तहत इस कार को खरीदते हैं, तो यह आपको 3,25,583 रुपए में मिल जाएगी। इसका के शुरुआती वेरिएंट पर आप 73,417 रुपए की बचत होगी। इसी तरह इस मॉडल की अन्य कारों पर डिस्काउंट के रूप में 98,106 रुपए तक बचा सकते हैं। चलिए सीएसडी से जुड़े सभी वेरिएंट की कीमतों के बारे में जानते हैं।
 

मारुति ऑल्टो K10 CSD Vs शोरूम कीमतें
Varient  Showroom CSD Diffrence
1.0-लीटर Petrol Manual 
STD Rs. 3,99,000 Rs. 3,25,583 Rs. 73,417
LXI Rs. 4,83,500 Rs. 4,01,312 Rs. 82,188
VXI Rs. 5,06,000 Rs. 4,14,021 Rs. 91,979
VXI PLUS  Rs. 5,35,000 Rs. 4,41,036 Rs. 93,964

 

1.0-लीटर Petrol Automatic 
VXI Rs. 5,51,000 Rs. 4,55,009 Rs. 95,991
VXI Plus Rs. 5,80,000 Rs. 4,81,894 Rs. 98,106

 

1.0-लीटर CNG मैनुअल
VXI Rs. 5,96,000 Rs. 4,99,455 Rs. 96,545


Alto K 10 के खास फीचर्स

ऑल्टो K10 को अपडेटेड वर्जन के साथ लांच किया गया है। नई आल्टो K10 में 7 इंच फ्लोटिंग टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है। इस तरह का इन्फोटेनमेंट सिस्टम इससे पहले एस्प्रेसो, सिलेरियो और वैगनआर में भी मिल चुका है। यह इन्फोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ-साथ यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ-साथ स्टेरिंग पर इन्फोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेन कंट्रोल भी दिया जाता है।

इस गाड़ी में न्यू जनरेशन के सीरीज का 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है। जो ड्यूल vvt के साथ आता है। कंपनी ने बताया कि ऑटोमेटिक वेरिएंट 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और मैनुअल वेरिएंट 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर माईलेज देने वाला है। वही सीएनजी वेरिएंट में इसकी माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलो मिलती है।

इस गाड़ी में आपको एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफास्ट डिसटीब्यूशन सिस्टम मिलता है। रिवर्स पार्किंग सिस्टम के साथ परेड डांस ट्यूनर एवं फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट स्पीड सेन्सर, ऑटो डोर लॉक और हाई स्पीड अलर्ट के साथ कई सेफ्टी फीचर दिए जाते हैं। यह गाड़ी आपको 6 कलर ऑप्शन में मिलती है।