Maruti कंपनी घटाएगी Alto कार का 100 किलो वजन, हल्की होने से मिलेंगे कई फायदे

वर्तमान समय की जापानी स्पेक कार जो की केई आकार की है. उसका वजन 680 किलोग्राम है. 100 किलो वजन कम होने के पश्चात इसका वजन 578 किलो रह जाएगा. जो 1970 के दशक के शुरुआत के दौरान आई मूल सुजुलाइट जितना ही हो जाएगा.
 

Maruti Alto 10th Generation : मारुति सुजुकी की कई गाड़ियां देश में लोकप्रिय है. उनमें से हैचबैक ऑल्टो भी शामिल है. कंपनी इस गाड़ी को एफिशिएंट बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी इस गाड़ी में एक बदलाव करने की तैयारी में है. कंपनी ने जानकारी दी की यह बदलाव ऑल्टो के 10 जेनरेशन मॉडल में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि दसवें जेनरेशन मॉडल में 100 किलो वजन की कटौती की जाएगी. इस मॉडल को कंपनी 2027 तक बाजार में उतार सकती है.

वजन 578 किलो रह जाएगा

वर्तमान समय की जापानी स्पेक कार जो की केई आकार की है. उसका वजन 680 किलोग्राम है. 100 किलो वजन कम होने के पश्चात इसका वजन 578 किलो रह जाएगा. जो 1970 के दशक के शुरुआत के दौरान आई मूल सुजुलाइट जितना ही हो जाएगा. कंपनी द्वारा इसके वजन घटाने का मकसद ऑल्टो को छोटे और ज्यादा कुशल मॉडल के रूप में बाजार में पेश करना है. इस तरह की तैयारी की झलक नई स्विफ्ट के Z12 इंजन में देखी की जा सकती है. इस तरीके के इंजन कई गाड़ियों में भी देखने को मिलेंगे. जैसे की वैगन आर, नई डिजायर, फ्रॉक्स, बलेनो इत्यादि शामिल है.

बड़ा बैट्री पैक लगाने की सुविधा

कंपनी का यह मानना है कि, कार का वजन घटने से निर्माता को छोटे इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडलों में बड़ा बैट्री पैक लगाने की सुविधा मिल जाएगी. इसके अलावा गाड़ियों में सीएनजी किट लगवाने वालों को भी मदद मिलेगी. अभी बाजार में आने वाली नई ऑल्टो का वजन 680 किलोग्राम है. 100 किलोग्राम वजन कम होने के बाद इसका वजन 578 किलोग्राम रह जाएगा.