अगर बाइक फेंक रही है काला धुआं, चेक कर ले इसके 5 कारण, नहीं तो फटेगा मोटा बिल

काला धुआं निकलने का सबसे बड़ा कारण इंजन में आई किसी तकनीकी खराबी की वजह से हो सकता है.
 

Bike Exhaust Black smoke : यदि आपकी बाइक है साइलेंसर से काला धुआं फेंक रही है. तो आपको सावधान हो जाना चाहिए. नहीं तो आपका मोटा बिल फट सकता है. इंजन से काला धुआं निकलने के कई कारण हो सकते हैं. इसमें काला धुआं निकलने का सबसे बड़ा कारण इंजन में आई किसी तकनीकी खराबी की वजह से हो सकता है. हम आपको कई ऐसे कारण बताएंगे जिनकी वजह से बाइक में ऐसी परेशानियां आती है.

आपकी बाइक में इंजन इंजेक्टर और कार्बोरेटर में खराबी आने के कारण काला धुआं निकलने की संभावना बढ़ जाती है. इसके अलावा काला धुआं निकलने का कारण फ्यूल पंप में खराबी आने से भी हो सकता है. यदि बाइक का एयर फिल्टर गंदा या फिर बंद है जिसके कारण इंजन को साफ हवा नहीं मिल पाती और सही से सांस न मिलने के कारण काला धुआं निकलने लगता है.

लंबे समय तक बाइक के इस्तेमाल करने के बाद इंजन में अलग-अलग जगह पर सील लगी होती है जो लीकेज होने लगती है. यह इंजन के ऐसे घटक होते हैं जो समय के साथ खराब हो जाते हैं. जिनकी वजह से भी काला धुआं निकल सकता है. अगर आप बाइक इंजन में खराब इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रहे हैं. या वह तेल पुराना होगा गया हो जिसके कारण भी बाइक  काला धुआं फेंकने लगती है. अगर आपकी बाइक में भी इस प्रकार की दिक्कत है तो आपको समय-समय पर मैकेनिक को चेक करवाना चाहिए. नहीं तो आपका पूरा इंजन खराब हो सकता है.