CNG Bike: 1 किलो सीएनजी डलवाकर इस बाइक को चला सकेंगे 108.5 किलोमीटर
कुछ दिन पहले ही बजाज ने भारत में दुनिया की पहली सीएनजी बाइक को लांच कर दिया है. इस बाइक का नाम बजाज फ्रीडम 125 ( Bajaj Freedom 125 ) रखा गया है. यह बाइक आप सीएनजी और पेट्रोल दोनों तरह से चला सकते हैं.यह फ्रीडम बाइक आपको भारी भरकम खर्च से फ्रीडम दिला देगी. अगर आप ज्यादा माइलेज वाले विकल्प तलाश रहे हैं तो आपके लिए यह बाइक सबसे बेहतर होने वाली है. इसके माइलेज से जुड़े हुए आंकड़े सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
बजाज फ्रीडम 125 की माइलेज
जैसा कि हमने आपको पहले बता दिया है कि यह बाइक दुनिया की पहली बाइक है जिसमें ड्यूल फ्यूल टेक्नोलॉजी यानी कि पेट्रोल और सीएनजी पर चलती है. बजाज फ्रीडम 125 में 2 किलोग्राम सीएनजी का टैंक मिलता है. इस बाइक का सीएनजी से टैंक फुल करवाने पर यह 217 किलोमीटर की दूरी नाप सकती है. यानी की 1 किलो सीएनजी पर 108 किलोमीटर का माइलेज देगी. और इस बाइक को पेट्रोल पर चलने पर 58 किलोमीटर की माइलेज देगी. 2 लीटर पेट्रोल में इस बाइक को 106 किलोमीटर चलाया जा सकता है. वही पेट्रोल और सीएनजी के दोनों टैंक फुल करवाने पर आप इस बाइक से 330 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं.
बजाज ऑटो कंपनी द्वारा बजाज फ्रीडम 125 की एक्स शोरूम कीमत 95000 रखी गई है. यह बाइक के तीन वेरिएंट में आपको देखने को मिलेगी. जिसमें डिस्क एलईडी, ड्रम एलईडी और ड्रम में बाजार में उतारी गई है. बजाज फ्रीडम 125 बाइक के तीनों वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमतें अलग-अलग है. ड्रम वेरिएंट की कीमत 95,000, ड्रम एलईडी की कीमत 1,05,000 और डिस्क एलईडी की कीमत 1,10,000 रुपए रखी गई है.
125 सीसी का ड्यूल फ्यूल इंजन
लंबी सीट के साथ कंफर्ट देने वाली इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन जैसे कई फीचर दिए गए हैं. इस बाइक को बाजार में उतारने से पहले कंपनी ने 11 तरह के क्रैश टेस्ट किए हैं. 125 सीसी का ड्यूल फ्यूल इंजन जो 9.5 PS का पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का वजन 148 किलोग्राम है और इसमें 5 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं. इस बाइक की हाई स्पीड स्टेबिलिटी भी अच्छी है.