बजाज की CNG बाइक की माइलेज का खुला राज! 1 Kg में तय किया इतना सफर, पढ़िए पूरी डिटेल 

बजाज ने हाल ही में फ्रीडम 125 बाइक लांच की है। बजाज की फ्रीडम बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया जाता है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चल सकता है। इंजन 9.5 Ps और 9.7 nm का टॉर्क पिक देता है।
 

 Bajaj CNG Motorcycle : बजाज ने टू व्हीलर सेगमेंट में साल 2024 में इतिहास रचने का काम किया है। बजाज की ओर से लांच की गई फ्रीडम 125 का श्रेय इसे दिया जा रहा है। यह दुनिया की पहली ऐसी मोटरसाइकिल है जो 2 केजी सीएनजी सिलेंडर के साथ आती है और 2 लीटर पेट्रोल टैंक भी मिलता है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय दावा किया था कि यह मोटरसाइकिल 1 किलो सीएनजी से 100 किलोमीटर की माइलेज देती है। वही 1 लीटर पेट्रोल से 65 किलोमीटर चलेगी। लेकिन लोगों के पास पहुंचने पर अब फ्रीडम 125 के रिव्यू सामने आना शुरू हो गए हैं। जिससे खुलासा होने लगा है कि यह रियल वर्ल्ड में कितनी माइलेज देती है।

इंजन और माइलेज 

बजाज ने हाल ही में फ्रीडम 125 बाइक लांच की है। बजाज की फ्रीडम बाइक में 125cc का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया जाता है, जो पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चल सकता है। इंजन 9.5 Ps और 9.7 nm का टॉर्क पिक देता है। इंजन में आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स मिलता है। इस बाइक में सीएनजी सिलेंडर को सीट के नीचे इस तरह फिट किया गया है, कि यह बिल्कुल भी किसी को दिखाई ना दे। कंपनी ने सीएनजी फुल करवाने के लिए इसके फ्यूल टैंक में जगह दी गई है। फ्यूल टैंक में पेट्रोल भरने वाली नोजल के पास ही सीएनजी फिलिंग पाइप को दिया जाता है। इसका मतलब ये हुआ कि सीएनजी फील करवाने के लिए सीट खोलने की जरूरत नहीं पड़ती। 

रियल वर्ल्ड में जब फ्रीडम 125 का माइलेज टेस्ट किया गया तो इस दौरान मोटरसाइकिल सीएनजी से 85 Km/Kg का माइलेज दे सकी। जबकि कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर बताया कि ये मोटरसाइकिल 100 Km/Kg का माइलेज देती है। इसके साथ-साथ बता दे की माइलेज के सभी आंकड़े सड़क और ड्राइविंग कंडीशन पर भी डिपेंड करते हैं। बता दें कि बेहतर ड्राइविंग करके इसकी माइलेज में इजाफा किया जा सकता है। 

सेफ्टी और फीचर्स 

इस बाइक में आपको 11 सेफ्टी टेस्ट मिलते हैं। कंपनी ने इस बाइक को साथ कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्च के समय से ही इस बाइक की बुकिंग ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन डीलर के पास जाकर करवाई जा सकती है। सबसे पहले डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात से शुरू की जाएगी। बनानी है भाई अपनी वहीं अगले क्वाटर में देश भर में मिलेगी। इस मोटरसाइकिल को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।