अगले सप्ताह आ रहे 4 नए धांसू स्मार्टफोन, Motorola, Infinix, Realme और Poco के 5G के नए मॉडल की सेल

अगले सप्ताह चार कंपनियों के नए स्मार्टफोन की सेल आने वाली है. इस मैसेज ज्यादातर स्मार्टफोन आपको दो वेरिएंट में मिलेंगे. जिनका मॉडल नेम और कीमत आप जान लीजिए.
 

Upcoming New 5G Smartphone : अगले सप्ताह चार नए स्मार्टफोन की सेल आने वाली है. अगर आप स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहें हैं. तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए. क्या पता आप जिस फोन की तलाश कर रहें हैं. वह फोन और आपके मनचाहे फीचर्स आने वाले चार स्मार्टफोन की सेल में मिल जाए. सेल शुरू होने से पहले हम आपको इन स्मार्टफोन की कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. साथ में यह भी बताएंगे कि यह स्मार्टफोन कितनी तारीख को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.

Poco F6 5G Smartphone

पोको के आने वाले F6 5G स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर 29 मई को 12 बजे से शुरू होगी. इस फोन में आपको दो वेरिएंट मिलेंगे. पहले 8GB वेरिएंट की क़ीमत 29,999 रुपए है. और 12GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपए है.

Motorola Edge 50 Fusion Smartphone 

इसके अलावा दूसरे नंबर पर मोटरोला के Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर 28 मई को 5 बजे शुरू होगी. इस फोन में भी आपको 8GB और 12GB दो वेरिएंट मिलेंगे. 8GB वेरिएंट की कीमत 22,999 और 12GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए होगी.

Realme GT 6T Smartphone 

तीसरे नंबर पर रियलमी के GT 6T स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर 29 मई से शुरू होगी. इस फोन की वैल्यू 30,999 रुपए से शुरू होकर 39,999 तक जाती है.

Infinix GT 20 Pro Smartphone 

चौथे नंबर पर infinix कंपनी के नए स्मार्टफोन GT 20 Pro की सेल फ्लिपकार्ट पर 28 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. स्मार्टफोन में भी ग्राहकों को दो वेरिएंट मिलेंगे. 8GB वेरिएंट 24999 और 12GB वेरिएंट की वैल्यू 26,999 रुपए है.