यूपी मौसम विभाग का आया ताजा अपडेट, 8 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश के आसार 

इससे पहले तेज हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम ने करवट बदली थी। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हवा की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे देखने को मिली। इसी के दौरान जगह-जगह पर पेड़ गिरने और अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ा। 
 

Up Weather : बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं नई जानकारी के आधार पर आने वाले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। आने वाली 5 और 6 अगस्त को पूर्व और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश आने की संभावना जताई गई है। 

इससे पहले तेज हवाओं के साथ उत्तर प्रदेश में रविवार को मौसम ने करवट बदली थी। मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हवा की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे देखने को मिली। इसी के दौरान जगह-जगह पर पेड़ गिरने और अन्य कई तरह की समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ा। 

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड और तराई इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ सहित राज्य के अधिकतर हिस्सों में घने बादल पहुंच गए हैं और मौसम सुहाना बना हुआ है। 

जैसे ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ है लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इसके साथ-साथ इटावा जिले में 70 मिलीमीटर, झांसी में 20 मिलीमीटर बारिश देखने को मिली है। 

तापमान में आई गिरावट 

बारिश का मौसम देखते हुए तापमान में गिरावट आई है। तापमान में गिरावट के साथ ही झांसी का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। वही हमीरपुर में 29.2, गोरखपुर में 31.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो तापमान 27 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। 

मौसम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि दक्षिणी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश में अब्दाब की वजह से प्रदेश में 22 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा चल रही है।  इन हवाओं का रुख दक्षिण यूपी से पश्चिम यूपी की ओर देखने को मिल सकता है। 

इन जिलों में बारिश के आसार 

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर, मथुरा, इटावा, मैनपुरी, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ, ललितपुर, झांसी, गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, चंदौली और इसके आसपास लगते हिस्सों में बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। इन इलाकों में गरज चमक के साथ तेज हवाओ का दौर जारी रहेगा। 

8 अगस्त तक चलेगा बारिश का दौर 

इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाली 8 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रह सकता है और इसके साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।