Rajasthan Rain: राजस्थान के 31 जिलों में मानसून के मेघ दिखाएंगे मेहरबानी, रेतीले धोरों पर होगी बारिश
Rajasthan Weather : राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मानसून के बदले एक बार फिर से अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं. आज प्रदेश के 31 जिलों में बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग की तरफ से कहा गया है कि कई जिलों में आज येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा ये भी बताया गया है कि आने वाले 5 दिनों तक राजस्थान में मानसून की गतिविधियां ज्यादा देखने को मिलेगी. रविवार को तीन जिलों को छोड़कर बाकी अन्य जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं.
बांधो का बढ़ा जलस्तर
मध्य प्रदेश में लगातार चल रही बारिश के चलते राजस्थान के बांधो का जलस्तर बढ़ने की वजह से गेट खोलना पड़ रहा है. झालावाड़ में कालीसिंध बांध का जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने शुक्रवार को एक गेट खोलकर 819 क्यूसेक पानी को निकाला. इस साल दौसा जिले में मानसून की लगातार खूब बारिश देखने को मिल रही है. बीते दिन बारिश के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर दौसा के करीब गांव मित्रपूरा और पालावास में पानी भर गया. निकासी व्यवस्था अच्छी न होने की वजह से पानी लोगों के घरों में घुस गया. कोटा, झालावाड़, सीकर, टोंक समेत कई जिलों में हुई बारिश के बाद किसानों के चेहरों पर लगातार खुशी देखने को मिल रही है और फसलें खेतों में लहरा रही है.
माउंट आबू में हुई बारिश
शुक्रवार को माउंट आबू में हुई बारिश के बाद यहां की वीडियो में झरने बहने लग गए. मंद गति से बहते हुए झरनों का वहां पहुंचे पर्यटकों ने खूब लुफ्त उठाया. गहरी धुंध में लिपटे हुए माउंट आबू में वहां पहुंचे सैलानियों को अपने वाहनों की लाइट जलाकर ड्राइव करनी पड़ी. मौसम विभाग की तरफ से आज 31 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग की माने तो रविवार को भी 30 जिलों में मेघ बरस सकते हैं.