हरियाणा के 15 जिलों में मेघ करेंगे झमाझम बारिश, सिरसा झेल रहा सबसे अधिक गर्मी

मौसम विभाग की माने तो, प्रदेश के मौसम में बदलाव आने वाला है उन्होंने यह उम्मीद लगाई है कि अगले 48 घंटे यानी की अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. हरियाणा में मौसम बदलने की वजह राजस्थान में बन रहे दबाव के चलते नजर आ रही है.
 

Haryana : हरियाणा में आज मानसून एक्टिव होने वाला है. आम जनता को बारिश होने के बाद तप रही गर्मी से छुटकारा मिल सकता है. मौसम विभाग की तरफ से 15 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. अंबाला, यमुनानगर, पंचकूला, सोनीपत, पानीपत, करनाल, चरखी दादरी, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, नूह, पलवल, फरीदाबाद में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. सिरसा जिला इस समय बारिश कम होने के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे गर्म रह रहा है. यहां तापमान 41 डिग्री से ऊपर जा रहा है. इसके अलावा रात्रि के समय भी तापमान 33 डिग्री के आसपास रह रहा है जिससे लोगों को चैन की नींद लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

फसलों में नुकसान होने की आशंका

मौसम विभाग की माने तो, प्रदेश के मौसम में बदलाव आने वाला है उन्होंने यह उम्मीद लगाई है कि अगले 48 घंटे यानी की अगस्त के पहले सप्ताह में मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा. हरियाणा में मौसम बदलने की वजह राजस्थान में बन रहे दबाव के चलते नजर आ रही है. बंगाल और राजस्थान से आने वाली हवाएं बीच में खत्म होने की वजह से इस बार हरियाणा से मानसून रूठा हुआ है. जिसके चलते ज्यादातर जिलों में इस बार 50% से कम बारिश देखने को मिल रही है. किसान रोजाना आसमान की तरफ टकटकी लगाए देख रहे हैं कि कब तक बारिश होगी. क्योंकि अगर इस सप्ताह बारिश नहीं हुई तो फसलों में नुकसान होने की आशंका बढ़ जाएगी.

करनाल और रोहतक में मेघ बरसे

प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान दो जिलों करनाल और रोहतक में मेघ बरसे. जहां लोगों को थोड़ी गर्मी से राहत मिल पाई. हालांकि टुकड़ों में हो रही बारिश के चलते प्रदेशवासियों को गर्मी से पूरी तरह रहता नहीं मिल पा रही है. पहले दिन बारिश होने के कारण अगले दिन जैसे ही धूप निकलती है तो गर्मी का दौर शुरू हो जाता है. गर्मी के दौर से छुटकारा पाने के लिए पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होना बेहद जरूरी है. बीते 24 घंटे के दौरान करनाल में 11.5 और रोहतक में 11 एमएम बारिश रिकार्ड की गई है.