मध्य प्रदेश में थम गया भारी बारिश का सिलसिला, मानसून ट्रफ लाइन नजदीक आने से फिर एक्टिव होगा मौसम
MP Weather News: मध्य प्रदेश में बारिश का सिलसिला थम गया है. मौसम विभाग ने कहीं भी भारी बारिश को लेकर जारी नहीं की है. हालांकि कुछ हिस्सों में गरज-चमक और बादलों के आवागमन के बीच हल्की-फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है. इंदौर और भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट है. जहां सिर्फ माध्यम या हल्की बारिश हो सकती है. पिछले दिनों मध्य प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश देखने को मिली थी.
कहीं-कहीं बूंदाबांदी
मौसम विभाग द्वारा, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर और शहडोल में बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान जताया है. स्योपुर जिले में शनिवार और रविवार को भारी बारिश के कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर हर तरफ से पानी भरा हुआ नजर आया और दैनिक आवागमन करने वाले लोगों को कठिनाइयां हुई.
एमपी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य में अब 16 अगस्त तक कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है. परंतु 16 अगस्त के बाद मानसून ट्रफ लाइन नजदीक आने के बाद प्रदेश में मानसून की तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है. एमपी में बारिश का दौर रुकने का कारण मानसून ट्रक और साइक्लोन सरकुलेशन दूर जाने के कारण हुआ है. फिलहाल प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश तो नहीं परंतु हल्की बारिश और बूंदाबांदी जारी रहेगी.
स्योपुर जिले में रुक-रुक कर बारिश
शनिवार और रविवार को स्योपुर जिले में रुक-रुक कर बारिश होती रही. जिससे गलियों में पानी भर गया और नदियां और नालों में पानी उफान पर आ गया. हालांकि पिछले दिनों प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि फसल अच्छी होने की संभावना बन रही है.