जयपुर में 5 दिनों बाद बरसे बादल, बढ़ गई उमस, जैसलमेर में रिमझिम बरसात

बॉर्डर एरिया पर पड़ने वाला जैसलमेर जिला इन दिनों आंधी और गर्मी का सामना कर रहा था. शनिवार को देर शाम मौसम बदलने के बाद यहां अचानक से बारिश देखने को मिली. बारिश के साथ आई आंधी की वजह से पेड़ और बिजली के पोल जमीन पर गिर गए.
 

Rajasthan Monsoon : राजस्थान में इस बार मानसून ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहरी इलाकों में भी मेहरबानी दिख रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान रिमझिम बारिश ने कई हिस्सों को उमस और गर्मी से राहत दिलाई. राजधानी जयपुर में 5 दिनों बाद मेघ बरसे. 15 मिनट हुई बारिश के बाद राजधानी निवासियों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा.

मौसम विज्ञान के केंद्र जयपुर की तरफ से प्रदेश भर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मध्य प्रदेश की सीमा से सटे हुए जिले भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ में तेज बारिश हो सकती है. राजस्थान में इस बार मानसून की चार फीसदी ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है. बारिश होने के बावजूद भी जुलाई के महीने में प्रदेश के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है.

रविवार की सुबह है राजधानी के मालवीय नगर और टोंक रोड सहित इलाकों में हुई बरसात के कारण सड़कों पर पानी का तेज प्रवाह देखने को मिला. जयपुर के साथ-साथ अन्य कई जिले भी गर्मी का सामना कर रहे हैं परंतु मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि आज रविवार से मानसून राजस्थान में रफ्तार पकड़ लेगा.

जैसलमेर में हुई बारिश

बॉर्डर एरिया पर पड़ने वाला जैसलमेर जिला इन दिनों आंधी और गर्मी का सामना कर रहा था. शनिवार को देर शाम मौसम बदलने के बाद यहां अचानक से बारिश देखने को मिली. बारिश के साथ आई आंधी की वजह से पेड़ और बिजली के पोल जमीन पर गिर गए. 24 घंटे के दौरान बादलों ने नहीं कई हिस्सों को तरबतर किया. खाजूवाला, भैंसोड़गढ़, भीलवाड़ा शहर, पाली, पिड़ावा, झालावाड़, अजमेर संभाग के कई हिस्सों में बारिश हुई.

तीन जिलों में बढ़ा तापमान

इसके अलावा चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में इन दिनों तेज गर्मी का सामना जनता को करना पड़ रहा है. हनुमानगढ़ में 40.3 डिग्री सेल्सियस, श्री गंगानगर में अधिकतम 42.3 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 42 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 41.1 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया है. इसके अलावा प्रदेश के धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, जयपुर, अलवर जिलों में दिन भर धूप निकलने के कारण मौसम साफ रहा और उमस भरी गर्मी बनी रही.