Sarso Mandi bhav: सरसों के भाव में फिर लौटने लगी तेजी, कई मंडियो में हुआ सुधार

 

Sarso Mandi bhav: पिछले दो सप्ताह से सरसों के भाव स्थिर बने हुए हैं. परंतु बीते दो से तीन दिनों के दौरान सरसों के भाव में मामूली तेजी दिखाने लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि सरसों के भाव में मामूली रिकवरी हो सकती है. परंतु बाजार के भविष्य का कभी पता नहीं चलता. तेजी और मंडी मांग और आवक पर निर्भर करती है. कई मंडियो में सरसों के भाव में पिछले दो से तीन दिनों के अंतराल 100 से 150 रुपए की तेजी देखने को मिल रही है.

बदलते हुए भाव और सरसों की तेजी मंदी से जुड़ी हुई रिपोर्ट लेकर हम आपके सामने हाजिर होते रहते हैं. हनुमानगढ़ की नोहर मंडी में सरसों 5800 से लेकर 6100 प्रति क्विंटल बिक रही है. इसके अलावा अन्य कई मंडियो में सरसों के भाव 6000 से मामूली ऊपर रह रहे हैं. आइये अन्य मंडियो में सरसों के भाव क्या रहे इस बारे में आपको बताएंगे,

सरसों मंडी भाव रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से दिए गए हैं,

मंडी नाम भाव
जयपुर मंडी सरसों 6625
भरतपुर मंडी सरसों 6311
दिल्ली मंडी सरसों 6450
चरखी दादरी मंडी सरसों 6400
अलवर मंडी सरसों 6300
बरवाला मंडी सरसों 6150
हिसार मंडी सरसों 5900
मुरैना मंडी सरसों 6100
ग्वालियर मंडी सरसों 6200
खैरथल मंडी सरसों 6200
टोंक मंडी सरसों 6356
निवाई मंडी सरसों 6325
सिवानी मंडी सरसों 6100
गंगापुर सिटी सरसों 6290
अलीगढ़ सरसों 6100
पोरसा मंडी सरसों 6025
नोहर सरसों 5800-6100