सीहोर में कम होगा धान बुवाई का रकबा, सोयाबीन का बढ़ जाएगा एरिया

सीहोर में इस खरीफ सीजन धान का रकबा घट जाएगा और सोयाबीन के बिजाई रकबे में बढ़ोतरी होगी.
 

Sehore : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच तापमान 46.8 डिग्री तक जा रहा है. इधर किसानों ने खरीफ सीजन को लेकर 9 फसलों की बुवाई के लिए तैयारियों को जोरों से शुरू कर दिया है. पिछले सीजन के दौरान 402 हजार हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बिजाई हुई थी. इस साल यह रकबा थोड़ा बढ़ जाएगा. इसके अलावा सीहोर जिले में धान का रकबा घटेगा.

बीते सीजन के दौरान जिले में 46 हेक्टेयर था. जो अब 40 हजार हेक्टेयर रह जाएगा. इस बार धान के मुकाबले अन्य फसलों रकबा बढ़ जाएगा. फिलहाल किसान बारिश के इंतजार में है. परंतु खरीफ फसलों को लेकर तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. जैसे ही बारिश होगी उसके बाद बिजाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

मौसम विभाग के मुताबिक, जिले में अगले 5 दिनों तक बारिश का कोई अनुमान नहीं है और मानसून भी 10 जून से पहले आने के आसार नहीं है. इस खरीफ सीजन में  मक्का 15000 से बढ़कर 20000 हजार, तिल .012 से बढ़कर .050, अरहर .436 से बढ़कर .500 उड़द .70 से बढ़कर .100, मूंग .111 से बढ़कर .200, सोयाबीन 336.491 से बढ़कर 340, मूंगफली .085 से बढ़कर .100 हो जाएगी.