मेड़ता मंडी भाव : जीरा, सौंफ, कपास, ग्वार, सुवा समेत, जानें सभी के मंडी भाव

राजस्थान की मेड़ता मंडी में इन दोनों आवक बेहद ही कमजोर देखने को मिल रही. वही फसलों के भाव में भी अब किसी प्रकार का ज्यादा उतार चढ़ाव नजर नहीं आया है.
 

Merta Mandi bhav 14 January 2024 : राजस्थान की मेड़ता मंडी में इन दोनों आवक बेहद ही कमजोर देखने को मिल रही. वही फसलों के भाव में भी अब किसी प्रकार का ज्यादा उतार चढ़ाव नजर नहीं आया है. इस लेख में आपको मेड़ता मंडी के ताजा मंडी द्वारा जारी बुलेटिन के सटीक भाव बताए जाएंगे. आइये जानें भाव,

मेड़ता मंडी भाव 14 जनवरी 2024

मूंग : 5500-8350 रुपए प्रति क्विंटल, चमकी मूंग : 8400-8650 रुपए प्रति क्विंटल, चना : 5100-5300 रुपए प्रति क्विंटल, सुवा : 7000-11700 रुपए प्रति क्विंटल, सोंफ : 7350-8000 रुपए प्रति क्विंटल, जीरा : 23000-29000 रुपए प्रति क्विंटल, ग्वार : 4650-5146 रुपए प्रति क्विंटल, ईसबगोल : 12000-15000 रुपए प्रति क्विंटल, तारामीरा : 4600-4900 रुपए प्रति क्विंटल, असालिया : 8500-9700 रुपए प्रति क्विंटल, कपास : 7050 रुपए प्रति क्विंटल, रायड़ा : 5100 रुपए प्रति क्विंटल,

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए : यहां पर दबाएं

डिस्क्लेमर : इस लेख में दिए हुए भाव मेड़ता मंडी द्वारा जारी बुलेटिन से प्राप्त किए गए हैं दिए हुए भाव सही और सटीक है.

ये पढ़ें : कोटा मंडी भाव 14 जनवरी 2024 : धान और धनिया के भाव में आई गिरावट, देखें अन्य फसलों के भाव