Madhay Pradesh : शिवपुरी मंडी में प्याज की बंपर आवक, 4850 हेक्टेयर में 12 लाख क्विंटल से अधिक उत्पादन

 

Madhay Pradesh News : जिले में पिछले एक दशक से प्याज की बंपर पैदावार हो रही है। अन्य फसलों की तुलना में प्याज से अधिक मुनाफा होने के कारण किसानों में प्याज के प्रति रुचि बढ़ रही है। उद्यानिकी विभाग के अनुसार इस वर्ष किसानों ने 4850 हेक्टेयर में प्याज का उत्पादन किया है। इस वर्ष 250 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 12 लाख क्विंटल से अधिक प्याज का उत्पादन होने का अनुमान है। खास बात यह है कि शिवपुरी के अलावा गुना, अशोकनगर सहित पड़ोसी राज्य राजस्थान के सीमावर्ती जिलों से भी किसान शिवपुरी मंडी में प्याज बेचने आ रहे हैं। 

शिवपुरी मंडी में मार्च 2024 से आवक शुरू हो गई थी। करीब दो सप्ताह तक प्याज का रस रहेगा। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार किसानों को प्याज के बेहतर दाम मिले हैं। बंपर उत्पादन के कारण कृषि उपज मंडी शिवपुरी की आय में इजाफा हुआ है। बढ़ोतरी हुई है। इसलिए उम्मीद है कि अगले वर्ष किसान इससे भी अधिक प्याज का उत्पादन कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश से 4 से 5 गाड़ी आलू की आवक

लहसुन की आवक दिन-प्रतिदिन कमजोर होती जा रही है। अधिकांश किसानों ने अपना माल पहले ही स्टॉक कर लिया है। अब आलू के अधिकांश सौदे कोल्ड स्टोरेज के जरिए ही हो रहे हैं। दक्षिण और महाराष्ट्र में आलू की खेती शुरू हो गई है। ऐसे में दो से ढाई महीने में नया माल आना शुरू हो गया है। यूपी से रोजाना चार से पांच गाड़ी मंडी पहुंच रही हैं। वहीं सावन में स्थानीय आवक भी होने की उम्मीद है। बुधवार को मंडी में 70 हजार यूनिट प्याज, 10 हजार यूनिट आलू और 10 हजार यूनिट लहसुन बिका।

प्याज, आलू , लहसुन भाव 

आलू चिप्स 2100 से 2150 रुपए प्रति क्विंटल, आलू ज्योति 2100 से 2250 रुपए प्रति क्विंटल, आलू एवरेज 1600 से 1700 रुपए प्रति क्विंटल, आलू गुल्ला 1800 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज लोकल 2300 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज एवरेज 1800 से 1900 रुपए प्रति क्विंटल, प्याज गोलटी 900 से 1000 रुपए प्रति क्विंटल, लहसुन सुपर बोल्ड 15000 से 17000 रुपए प्रति क्विंटल, लहसुन एवरेज 1200 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल, लहसुन फाइन 9000 से 12000 रुपए प्रति क्विंटल ।