राजस्थान में 5.67 फीसदी घटा खरीफ फसलों का रकबा, फसलों पर कीटों के हमले का खतरा भी बढ़ा 
 

Rajasthan News : राजस्थान में इस बार लगातार हो रही बारिश से फसलों में कीटों की प्रॉब्लम ज्यादा आ रही है. प्रदेश में मक्का कपास, बाजार,सोयाबीन, ग्वार, मूंग और अरंडी कीटो का प्रकोप देखा जा रहा है. प्रदेश में इस बार पिछले वर्ष के मुकाबले खरीफ फसलों की बुवाई 5 6 7 फीसदी कम हुई है.

 

Rajasthan Kharif Crop : राज्य में खरीफ फसलों की बुवाई इस साल पिछले साल के मुकाबले 5.67 फीसदी कम हुई है। कृषि विभाग की ओर से 12 अगस्त तक जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल खरीफ फसलों की बुवाई 152.35 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 161.51 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी।  फसल

इस तरह खरीफ का रकबा 9.16 लाख हेक्टेयर कम रहा, जबकि कृषि विभाग ने 164.75 लाख हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य रखा था। इसमें भी अब तक 92.48 प्रतिशत लक्ष्य हासिल हो चुका है। वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण दलहन, तिलहन और ग्वार की फसलों को नुकसान की आशंका है। इसके कारण दलहन, तिलहन और ग्वार की पैदावार में कमी आ सकती है। 

फसलों को भारी बारिश से नुकसान

कृषि विभाग के अधिकारी फिलहाल भारी बारिश के कारण फसलों को होने वाले संभावित नुकसान का आकलन कर रहा है। इसकी रिपोर्ट जल्द तैयार होकर जयपुर जाएगी।  कृषि विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार इस साल बाजरा, मक्का, मूंग, मोठ, चौला, उड़द, दिन अरहर, मूंगफली, सोयाबीन, कपास और ग्वार झंडा बीज का रकबा कम हुआ है। हालांकि अंतिम बुवाई के आंकड़े आने बाकी हैं, लेकिन खरीफ फसलों की सीनियर बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है। 

फसलों पर कीटों के हमले का खतरा भी बढ़ा 

लगातार बारिश के कारण फसलों में कीट व्याधि का खतरा बढ़ गया है। पिछले साल भी मक्का में फाल आर्मीवर्म, कपास में पिंक टिन कैटरपिलर, सफेद मक्खी व थ्रिप्स, बाजरा में ब्लाइट व करवा कटरा, सोयाबीन में गर्डल बीटल व सेमीलशर, ग्वार में वीविल, मूंग में फली छेदक, अरंडी में मोथ व मा सेमीलशर का प्रकोप था।  कृषि आयुक्त कन्हैया संजा स्वामी के अनुसार कीट एवं रोग की निगरानी के लिए सदन रैपिड रोविंग सर्वे के साथ ही किसानों को फसल प्रबंधन संबंधी तकनीक की जानकारी देने के निर्देश भी कृषि विस्तार अधिकारियों को दिए गए हैं।

12 अगस्त तक खरीफ फसलों का रकबा लाख हेक्टेयर में

FASL पिछले वर्ष  इस वर्ष 
चावल   2.42   2.81
ज्वार     6.20 6.41
बाजरा   45.03 41.99
मूंग     22.07 22.05
मोठ     9.15 8.82
उड़द   3.18 2.97
चौला     0.6   0.54
तिल्ली   2.32   2.02
मूंगफली   8.82   8.58
सोयाबीन   11.43   11.22
कपास 7.90 5.13
ग्वार 27.34 25.29
कुल 161.51 152.35