Jabalpur : एमएसपी पर गेहूं बेचने के लिए किसानों के पास 25 जून तक का समय, 10 जून से नहीं आया एक भी दाना
MP : मध्य प्रदेश के जबलपुर में समर्थन मूल्य ( MSP ) पर गेहूं खरीद 25 जून कर दी गई थी. परंतु अब 25 जून करने का कोई फायदा नहीं हो रहा है. 10 जून के बाद कोई भी किसान अब तक गेहूं लेकर नहीं पहुंचा है. अब तक के केवल 1 लाख 70 हजार मिट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. जिले में अप्रैल के महीने में एमएसपी पर गेहूं की खरीद शुरू की गई थी.
उसे दौरान खरीद केंद्रों पर आवक कमजोर थी. पिछले साल के मुकाबले आवक तो यह काफी कम रही. खरीद की अंतिम तारीख 31 मई थी फिर इसको बढ़ाकर 25 जून कर दिया था. परंतु अब किसान गेहूं लेकर नहीं पहुंच रहे हैं. इसका कारण यह भी है कि ज्यादातर किसानों ने अपनी फसल को भेज दिया है. इसके बाद उनके पास केवल बीज और खाने योग्य ही गेहूं बचा है. ऐसे में खरीद केंद्र पर बैठा स्टाफ भी यह मान रहा है कि अब उपज आना मुश्किल है. स्टाफ को बैठे-बैठे सुबह से शाम हो जाती है. परंतु खरीद के अंदर पर एक भी किसान नहीं पहुंचता.
गेहूं के आने की कोई संभावना नहीं
किसानों ने अगली फसलों की बुवाई की तैयारी कर दी है. जिसमें से प्रमुख फसल धान है. खेतों को तैयार करने के बाद बोरवेल के पानी के इस्तेमाल से धान की रोपाई का काम शुरू हो गया है. साथ ही मूंग और उड़द और अरहर की बुवाई भी शुरू हो गई है. खरीद केंद्रों पर फसल बेचने के लिए किसानों के पास 25 जून तक का समय है. परंतु अब जिस हिसाब से इतने दिनों से गेहूं खरीद केंद्रों पर नहीं पहुंच रहा इसका मतलब अगले दिनों में भी गेहूं के आने की कोई संभावना नहीं है.