home page

इस राज्य में कृषि यंत्रों पर मिल रही 30 से 50% सब्सिडी, यहां करें आवेदन

 | 
कृषि यंत्र

Saral Kisan: आज का समय ऐसा आ गया है कि खेती विज्ञान पर आधारित है. खेती को सटीक और आसान बनने के लिए रोजाना नए आविष्कार किए जा रहे है. इन मशीनों खेती में समय के साथ साथ लागत में भी कमी आई है. इसी कारण से अलग- अलग राज्य सरकारें अपने- अपने प्रदेश में कृषि यंत्रों की खरीद जबरदस्त सब्सिडी देती रहती हैं, ताकि किसान भाई को खेती करने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.

इसी के चलते मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों को ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत कृषि मशीनों की खरीद शानदार सब्सिडी देने का ऐलान किया है. दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सरकार का कहना है कि वर्तमान में खेती तकनीकी आधारित हो चुकी है. यदि किसान भाइयों को नई मशीनों की खरीद पर आर्थिक सहायता नहीं दी जाए, तो अन्य राज्यों के किसानों से पिछड़ जाएंगे. चूकि कृषि यंत्र बहुत ही महंगे आते हैं. 

इन यंत्रों की खरीद पर 50 फीसदी सब्सिडी

मध्य प्रदेश सरकार ई-कृषि यंत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत कृषि ऊपकरणों और मशीनों की खरीद पर 30 से 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलती है. इससे किसानों को सुपर सीडर, क्रॉप रीपर, हैप्पी सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर, श्रू मास्टर, मल्चर और सुपर स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टम की खरीद करने पर 40 से 60 हजार रुपये का अनुदान मिलने वाला है. वहीं, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सब्सिडी का ऐलान करने पर किसानों के बीच खुशी की लहर है. 

आज जितने भी विकसित देश हैं, वहां यंत्रों और मशीनों के सहयोग से खेती होती है. कनाडा, अमेरिका और रूस सहित कई देशों में किसान अकेले ही यंत्र के सहयोग से सैंकड़ों एकड़ में खेती कर रहे हैं. यदि भारत में सभी किसानों के पास कृषि यंत्र की व्यवस्था हो जाए, तो वे भी पश्चिमी देशों के किसानों की तरह बेहतरीन तरीके से खेती कर सकेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा दूसरे राज्य भी कृषि यंत्रों की खरीद पर समय- समय पर सब्सिडी देते हैं.

Also Read: इन फसलों की खेती करने वालों के लिए खुशखबरी, इस योजना के तहत मिलेगी 10 हज़ार की प्रोत्साहन राशि

Latest News

Featured

You May Like